दुबई में सम्मानित हुआ बस्ती का लाल
मुम्बई में डांस कोरियोग्राफर का जयंत ने लिया है प्रशिक्षण
बस्ती। बस्ती के लाल जयंत मिश्र ने कम उम्र मेें ही अपनी प्रतिभा का लोहा दुनिया के सामने मनवाया है। मुम्बई में रहकर बाकायदा डांस कोरियाग्राफर का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बड़ी कम्पनियों के साथ डांस इवेन्ट्स का आयोजन करने वाले इस होनहार युवा की प्रतिभा भारत से निकलकर विदेशों में पहुंची और नतीजा रहा कि शुक्रवार को जयंत को दुबई में उनके हुनर के लिए सम्मानित किया गया।
शहर के पिकौरा बक्स मोहल्ले के रहने वाले जयंत मिश्र के पिता पंडित सरोज मिश्र शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शामिल है व पौराणिक शनि मन्दिर के पीठाधीश्वर होने के साथ हर्रैया विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि रहते हुए सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते है।
माता पिता की छाप जयंत के जीवन पर भी पड़ी और नतीजा रहा कि बचपन से ही नृत्य की तरफ रूझान रखने वाले जयंत ने प्रारम्भिक शिक्षा बस्ती में ही शुरू की इसके बाद उनकी प्रतिभा को देख पिता पंडित सरोज मिश्र ने उनका दाखिला गोरखपुर कराया। गोरखपुर के डांस स्कूल में जयंत के हुनर को देखते हुए प्रशिक्षकों ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए बड़े शहर की तरफ भेजने का सुझाव दिया।
नतीजा रहा कि दिल्ली के बाद फिर मुम्बई पहुंचे जयंत मिश्र ने एक के बार एक नये मुकाम हासिल किया। बीते दिनों दुबाई में आयोजित हुए मेगा डान्स शो में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया। दुबई में आयोजित हुए कार्यक्रम में जयंत मिश्र की टीम ने अव्वल स्थान हासिल किया तो डान्स टीम के कोरियोग्राफर के रूप में बस्ती के इस लाल का दुबई के शेख तथा मेगा डान्स शो के आयोजकों ने उन्हें सम्मानित किया। जयंत मिश्र के सम्मान से बस्ती जनपद का गौरव बढ़ा है और इस होनहार युवा के इस सफलता पर जिले के गणमान्य लोगो के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पंडित सरोज मिश्र के साथ जयंत मिश्र के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें बधाई दी। बाधाई देने वालो में सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल विधायक हर्रैया अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी छोटे राजा कुंवर कामेश्वर सिंह समाज सेवी दादा राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राणा दिनेश प्रताप सिंह राजेश श्रीवास्तव राजेश चित्रगुप्त पूर्व विधायक संजय जयसवाल सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र नाथ तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा विवेकानंद मिश्र पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला पूर्व अध्यक्ष सुशील सिंह वरिष्ठ नेता अशोक सिंह छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह पिंटू तिवारी अरविंद पाल प्रबल मलानी ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश बहादुर सिंह ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी है।