प्राथमिक शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय संगठन मंत्री से मिले शिक्षक नेता
बस्ती। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ऑन लाइन अटेंडेंस सहित लंबित कई अन्य समस्याओं ,एवं माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों समस्याओ के निराकरण हेतु आज भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ बस्ती के संयोजक डॉ रघुवर पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मा महेंद्र कुमार जी भाई साहब से लखनऊ जाते समय पटेल चौक बस्ती पर मिला , डा रघुवर पाण्डेय ने उच्च शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा,और प्राथमिक शिक्षा में कार्यरत प्रदेश के शिक्षकों की समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण कराने का राष्ट्रीय संगठन मंत्री मा महेंद्र कुमार जी से अनुरोध किया ।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के पदाधिकारी बब्बन पांडेय व चन्द्र शेखर पांडेय ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की मांगों और समस्याओं को विस्तार पूर्वक मा महेंद्र कुमार जी के समक्ष रखकर इनके निराकरण हेतु निवेदन किया, मा महेंद्र कुमार जी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है ।
इस अवसर पर डॉ उमाशंकर शुक्ला, डॉ अखिलेश मिश्रा, डॉ बलराम चौधरी, डॉ बृजेश दुबे,सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे,