घूस लेते हुए बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का लेखाकार गिरफ्तार, भेजा गया जेल
संत कबीर नगर में बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है जी हां हम बात कर रहे हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की जहां ताजा मामला रिश्वतखोरी का सामने आया है।
संत कबीर नगर जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात लेखाकार के पद पर कार्य कर रहे शरदेंदु कुमार ने पीड़ित अध्यापक से वेतन विसंगति को दूर करने के नाम पर ₹50000 के रिश्वत देने की मांग की थी जिसको लेकर आज एंटी करप्शन की टीम प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में शरदेंदु कुमार को उनके ही कार्यालय में ₹50000 नगद के साथ हिरासत में लिया है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित ने विभागीय माध्यम से शिकायत की थी कि उनसे वेतन विसंगति दूर करने के नाम पर ₹50000 से ज्यादा की मांग की जा रही थी बार-बार अनुरोध करने के बाद भी उनके कागजात को दुरुस्त नहीं किया गया।
अंततः मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस के अंतर्गत उन्होंने शिकायत की थी। फिलहाल शरदेंदु कुमार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए विधि कार्रवाई की जा रही है।