सरयू नदी में नहाने गए तीन किशोर डूबे, एक की मौत
बहराइच राजी चौराहा रिश्तेदारी में आए एक किशोर गांव के दो अन्य लोगों के साथ मंगलवार को सरयू नदी में स्नान कर रहा था। तभी सभी डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने दो किशोरों को बाहर निकाला। जबकि रिश्तेदारी में आए किशोर की पानी में डूबकर मौत हो गई। इससे परिवार में मातम छा गया है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत गौरी शंकरपुरवा गांव निवासी किशन (12) पुत्र गंगा राम की रिश्तेदारी हरदी थाना क्षेत्र के चुरईपुरवा गांव में है। वह दो दिन पूर्व अपने नाना के घर चुरई पुरवा गांव निवासी बालक राम के यहां आया था। मंगलवार दोपहर में गर्मी अधिक होने पर किशन गांव निवासी अंकित (8) पुत्र सियाराम, मोहित (11) के साथ पास के ही सरयू नदी में स्नान करने के लिए चला गया।
वहां एक बजे स्नान करते समय पानी में डूबने लगे। पानी अधिक होने के चलते सभी एक साथ डूबते हुए शोर मचाने लगे। मौके पर मौजूद मुन्ना राजभर ने अन्य लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला।
लेकिन तब तक रिश्तेदारी में आए किशन की पानी में डूबकर मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ग्रामीणों का बयान दर्ज कर रही है।