नेपाल के जनकपुर धाम से अयोध्या के लिए गृह प्रवेश का सामान लेकर नेपाली नागरिक पहुंचे गोरखपुर
नेपाल के जनकपुर धाम से अयोध्या के लिए गृह प्रवेश का सामान लेकर आज देर रात गोरखपुर पहुंचे नेपाली श्रद्धालुओं का यहाँ भव्य स्वागत हुआ।इस दौरान स्वागत से अभिभूत नेपाली श्रद्धालुओं ने कहा की सीता माता का मायके जनकपुर में है और उनका ससुराल चूंकि अयोध्या में है, अयोध्या में प्रभु श्री राम की मंदिर का निर्माण हो रहा है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है इसलिए रसम स्वरूप हम घर में जब बहन बेटियां प्रवेश करती हैं तो दृष्टि का सामान मायके से आता है इसी रस्म को पूरा करते हुए माता-पिता के मायके से गृह प्रवेश में आवश्यक सामग्री लेकर हम अयोध्या जा रहे हैं और कल अयोध्या पहुंचकर इस सभी सामग्री को सौंपेंगे।