नई दिल्ली-अयोध्या एयर फ्लाइट का विधिवत हुआ शुभारंभ केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे और यात्रियों का किया गया स्वागत
अयोध्या। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या में विधिवत फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया.आज दिल्ली से चलकर इंडिगो की फ्लाइट अयोध्या पहुंची जहां पर यूको बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यात्रियों को गिफ्ट और फूल देकर स्वागत किया. इसी फ्लाइट से राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र व केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे भी अयोध्या पहुंचे.एयरपोर्ट पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दोनों का स्वागत किया.अयोध्या पहुंचे यात्री उत्साहित दिखे और कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की वजह से आज दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली आने जाने की सुविधा प्राप्त हुई है.
इंडिगो की फ्लाइट 1:15 पर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंची और फिर वापस 2:00 बजे यही इंडिगो की फ्लाइट अयोध्या की यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई. आए हुए यात्री और जाने वाले यात्रियों में जमकर उत्साह देखा गया तो वहीं यूको बैंक ने कैंप लगाकर आने वाली यात्रियों को पुष्प व गिफ्ट देकर स्वागत किया.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा अयोध्या के गौरव और संस्कृति के मुताबिक बना है सुंदर एयरपोर्ट
इंडिगो फ्लाइट से अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि यह भारत के सांस्कृतिक गौरव और अयोध्या की आध्यात्मिक और धार्मिक स्वरूप के अनुसार बहुत दिव्य और भव्य एयरपोर्ट बना है.इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत अभिनंदन है.
मेरा भी सौभाग्य रहा जब पीएम मोदी ने उद्घाटन किया और कल ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कैबिनेट में स्वीकृत हुआ. आज उसके बाद जो पहली फ्लाइट आई मुझे उस पर यात्रा करने का सुअवसर मिला, सिया वर रामचंद्र की जय.
वही इस फ्लाइट से यात्रा कर अयोध्या पहुंचे यात्री मानस ने बताया कि उनके लिए बेहद सुखद अवसर था जब उन्होंने दिल्ली से अयोध्या की यात्रा की है 1:45 पर इंडिगो का यह अभियान वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया.आपको बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.