अलाव की लकड़ी के लिए लड़ गए सभासद और भाजपा वार्ड अध्यक्ष मुकदमा दर्ज
जौनपुर। अलाव की लकड़ी को लेकर नगर पालिका परिषद में झड़प हो गई बात इतनी बढ़ी की मारपीट तक पहुँच गई। झगड़े में भाजपा के वार्ड अध्यक्ष को चोट आई हैं। सपा सभासद दीपक जायसवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान झड़प में आक्रोशित तमाम सभासदों ने कोतवाली जाकर कोतवाल से मुलाकात की लेकिन वहाँ पर कोई सुनवाई नही हुई।
वार्ड अध्यक्ष शिव शंकर साहू पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र साहू निवासी ख्वाजगी टोला नगर पालिका के अध्यक्ष पति रामसूरत मौर्या अपने ऑफिस में मौजूद थे। उसी समय शिव शंकर साहू अलाव की लकड़ी जलाने के मामले को लेकर अपनी समस्या बताने लगा।
इतने में सभासद दीपक जायसवाल आए और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शिव शंकर साहू ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है कि सभासद ने उसे गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ से मार दिया और जान से मारने की धमकी दी। शिव शंकर साहू के साथ अध्यक्ष पति भी उसके समर्थन में कोतवाली पहुंच गए।
शहर कोतवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभासद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने सभासद दीपक जायसवाल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घायल शिव शंकर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अभी भी मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं इस घटना की जानकारी होते ही अन्य सभासद कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली परिसर में सभासदों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। सभासदों ने कहा कि अगर दीपक जायसवाल सभासद कें ऊपर से मुकदमा नही हटा तो हमलोग आगे भी जाएंगे।