भाकियू का बड़ा ऐलान, 26 जनवरी को देशभर में करेंगे ट्रैक्टर परेड, 16 फरवरी भारत बंद और 14 मार्च को दिल्ली में किसान पंचायत
प्रदेश सरकार के द्वारा गन्ना मूल्य पर बढ़ाए गए 20 रुपए से किसान संगठनों में आक्रोश है। किसान संगठन गन्ना समर्थन मूल्य 400 रुपए से अधिक करने की मांग कर रहे थे। प्रयागराज में आयोजित भाकियू के चार दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन किसान महाकुंभ के अंतिम दिन किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम यूपी से गए किसानों सहित क्रिया योग आश्रम के आचार्य ने भाग लिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अधिवेशन के अंतिम दिन आयोजित पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आज घोषित किए गए गन्ने का मूल्य काफी नहीं है। 20 रुपए बढ़ने से किसान को निराशा हुई है। प्रदेश का किसान 400 रुपए से अधिक गन्ना मूल्य घोषित होने की आशा कर रहा था। क्योंकि खेती पर प्रतिदिन खर्च बढ़ता जा रहा है इसके अनुपात में किसान को फसल का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है, उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने जनपदों के अंतर्गत आने वाली ग्राम इकाई को मजबूत करना होगा संगठन में युवा इकाई का कार्य समस्याओं के लिए ज्ञापन देना नहीं है वह वरिष्ठ पदाधिकारीयो के साथ मिलकर कार्य करें, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम 26 जनवरी को देश भर में ब्लॉक व तहसील स्तर पर ट्रैक्टर परेड निकलेंगे क्योंकि हमने दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में भी ट्रैक्टर परेड निकाली थी, देश का किसान 16 फरवरी को भारत बंद के साथ-साथ खेती किसानी के सभी कार्य भी एक दिन नहीं करेगा।
भारतीय किसान यूनियन लंबित चल रही है अपनी सभी मांगों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में 14 मार्च को एक दिवसीय किसान महापंचायत का आयोजन करेगा जिसमें देश भर के किसान शामिल होंगे।