मुकदमे की पैरवी में आए दो पक्षों की आपस में भिड़ंत तहसील परिसर में मचा हड़कंप

महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब तहसीलदार न्यायालय में एक मुकदमे की पैरवी के लिए आए दो पक्षों में आपस में ही जमकर मारपीट हो गई।
बचाव में उतरे तहसील के अधिवक्ताओं से भी हाथापाई हुई। इस घटना में जमकर लात-घूसे और ईंट चलाए गए। फिल्मी अंदाज में हुई इस मारपीट के दौरान जो जिसे पाया उसे ही पीट दिया। वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
जैसे ही पुलिस पहुंची, सभी लोग मौके से फरार हो गए। तब जाकर मामला किसी तरह शांत हुआ। उधर इस मारपीट से पूरे तहसील में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और भगदड़ की स्थिति मच गई। विभिन्न कार्यों से तहसील पहुंचे फरियादियों एवं न्यायिक कार्य भी प्रभावित हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है ।