राहुल गांधी पर शाहनवाज़ हुसैन ने साधा निशाना, कहा राहुल गांधी ने तो कसम खा रखी है कोंग्रेस को पीछे करने की।
रामपुर। रामपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मीडिया से रू ब रू हुए तो उनके निशाने पर थे राहुल गांधी। कांग्रेस पार्टी की यूपी जोड़ो यात्रा शुरू होने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने चुटकी लेते हुए कहा सिर्फ एक ही सीट है सोनिया गांधी जी की और हमने तेलंगाना में एक से आठ कर ली है। उन्होंने यह तक कह डाला कि राहुल गांधी ने तो कसम खा रखी है कि कांग्रेस को पीछे करके ही रखना है।
यूं तो शाहनवाज़ हुसैन एक शोकसभा में रामपुर पहुंचे थे लेकिन रामपुर पहुंचे तो रामपुर रजा लाइब्रेरी का आकर्षण उन्हें खींच के गया। नगर विधायक आकाश सक्सेना और भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ वह रज़ा लाइब्रेरी पहुंचे और ऐतिहासिक पांडुलिपियों व धरोहरों को बारीकी से देखा। हजरत अली के हाथ का लिखा कुरान देखकर शाहनवाज हुसैन हैरान हुए उसके बाद रजा लाइब्रेरी की खूबसूरत इमारत को देखकर भी शाहनवाज हुसैन काफी खुश नजर आए।
मोदी जी योगी जी का धन्यवाद किया जिस तरह से मोदी जी और योगी जी का रामपुर पर खास ध्यान है। मीडिया ने सवाल किया कि भाजपा मुसलमान के लिए क्या कर रही है इस पर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कुछ नहीं कर रही है भाजपा जो भारतीय उनके लिए कर रही है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई इन सबके लिए अलग से कुछ नहीं कर रही है और
उन्होंने कहा यूं तो लाइब्रेरी आने का उद्देश्य तो जानकारी हासिल करना ही होता है और कोई उद्देश्य तो होता ही नहीं है रजा लाइब्रेरी रामपुर की ही नहीं पूरे हिंदुस्तान की शान है भारत सरकार में इस पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
मेरे मित्र हैं किशन रेड्डी जी उनसे मैं जब मिला था तो उन्होंने कहा था एक बार जरूर देखकर आईये और हजरत अली की लिखी हुई कुरान शरीफ यहां पर है मैं खुद अपने आंखों से देखा और हाथों से उठाया यह मेरे लिए बहुत ग्रेट ऑनर हैं और मैं उसी खानदान से निस्बत रखता हूं तो और भी फक्र होता है और दूसरा रामपुर बदल रहा है रामपुर तरक्की के रास्ते पर है।
मोदी जी का योगी जी का खास ध्यान रामपुर पर है आकाश सक्सेना जब से जीते हैं दिन-रात रामपुर कैसे आगे बढ़े इस कोशिश में लगे हुए हैं वैसे तो हमारे एक मित्र हैं अफशान साहब उनके वालिद का तीजा था अभी इंतकाल हुआ था तो मैं उसमें आया था लेकिन मेरे मन में था जब भी मैं जाऊंगा तो रजा लाइब्रेरी जरूर देख कर आऊंगा तो यह देखने का मुझे मौका मिला।
मंगोल एक इतिहास है और उसकी पुस्तक प्रधानमंत्री जी ने दी है जाकर मंगोल शासक को और यहां की जो कुरान शरीफ है उसकी कॉपी और रामायण उसकी कॉपी ईरान भी ले गए थे तो कितना महत्व है रामपुर का जो भी पढ़े-लिखे लोग हैं मैं भी उर्दू और फारसी दोनों पड़ा हुआ हूं मुझे देखने में और आसानी हुई तो मुझे यहां आकर काफी खुशी हुई।
यह पूछे जाने पर कि पार्लियामेंट का चुनाव अब नजदीक है पश्चिमी यूपी के अंदर लोग अपनी जमीन तलाश रहे हैं तो क्या यह माना जाए कि शाहनवाज हुसैन साहब रामपुर में आने वाले समय में कुछ,,, इस पर शाहनवाज हुसैन ने बताया,, मैं तो भगलपुर में सिर्फ 8000 वोट से ही रह गया था और दिन-रात भगलपुर में लगा हुआ हूं और जमीन तलाशने के लिए नेता अब बीजेपी में नहीं होते हैं।
पार्टी तय करती है कि किसकी कहां जमीन है और सारी जमीन पार्टी की है हम लोग तो बस उसमें एक कष्टकारी ही करते हैं आप देख रहे हैं तीनों राज्य में सरकार बनी पहले नेता मुख्यमंत्री बनते थे अब कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन रहे हैं हर कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशी हो रही है दो स्टेट में शपथ ग्रहण हुआ है और यहां पर भी हुआ है।
लेकिन मैं रामपुर जिंदगी में पहली बार आया हूं दुनिया के बहुत कम मुल्क हैं जहां मैं नहीं गया होगा वैसे भी मैं काफी वेल ट्रैवल हूं लेकिन रामपुर एक ब्लैंक था मैं आकाश सक्सेना जी से और जिला अध्यक्ष जी से और हमारे बड़े भाई मुख्तार अब्बास नकवी जी से कई बार कहा कि मैं रामपुर जाऊंगा कल ही मैं कह रहा था कि रामपुर जाना है और मैं रामपुर आ गया।
यह पूछे जाने पर की मुसलमानों के लिए भाजपा क्या कर रही है इस पर शाहनवाज हुसैन ने बताया,, कुछ नहीं कर रही है हम पूरे भारतीयों के लिए कर रहे हैं इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई अलग से किसी के लिए कुछ नहीं कर रही है जो भी इस देश का नागरिक है जो भारत माता की जय कह रहा है उसकी जाए हम कर रहे हैं और जितनी भी योजनाएं हैं उज्ज्वल है तो सबके लिए, पक्का मकान तो सबके लिए रोड बन रहा है तो उस पर मुस्लिम नहीं चल रहे क्या,
सबसे ज्यादा फायदा तो प्रदेश वालों को ही हो रहा है कहीं भी सड़क पर हरा और गिरवा निशान नहीं लगा कि इस पर हरा वाला चलेंगे और इस पर गिरवा वाले चलेंगे इसलिए अलग से कुछ नहीं कहिए मुल्क तरक्की करेगा तो इस मुल्क के लोग तरक्की करेंगे। यह जो पहले जमाना था कि सिर्फ मुसलमान के लिए कुछ काम नहीं हुआ आज तक सिर्फ उनको बेवकूफ बनाया जाता था अलग से कुछ करने का मुल्क तरक्की करेगा हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई सारे तरक्की करेंगे।
यह पूछे जाने पर की 20 तारीख से कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है सोनिया गांधी मौजूद रहेगी क्या कहना चाहेंगे इस पर शाहनवाज हुसैन ने बताया, कांग्रेस की कितनी सीट है बस एक सीट है बस माननीय सोनिया जी है एक से बढ़कर कितने होंगे हमने मेहनत की तेलंगाना में भी हम एक से आठ हो गए।
लेकिन यहां कांग्रेस तो माइंस में चलती है आपने यह देखा होगा ना कि लोग फर्राटा दौड़ते हैं कांग्रेस में राहुल गांधी ने तो कसम खा रखी है कि कांग्रेस को पीछे करके ही रखना है तो कुछ नहीं होना है।
लेकिन वह उनकी पार्टी है तो करें यात्रा मेहनत करें एक पद यात्रा कर ली उसी को भुना रहे हैं टी-शर्ट पहन के घूम रहे हैं एक टी शर्ट से क्या होगा।