सीएम योगी आज गोरखपुर वासियों को देंगे दो बड़ी सौगात
सीएम योगी आज रामगढ़ ताल स्थित नौका विहार में लेक क्वीन क्रूज और पंच सितारा होटल कोटियार्ड मैरिएट का करेंगे उद्घाटन के साथ एक अन्य कार्यक्रम में सीएम योगी करेंगे राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता।
महायोगी गोरखनाथ विवि में आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी वहीं एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी होंगे उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि।
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय के संयुक्त तत्वावधान एवं ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के सहयोग से आज शुरू होने जा रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी उपस्थित रहेंगे। इसी कड़ी में आज शाम 4 बजे सीएम योगी के हाथों मिलेंगे दो खास उपहार
गोरखपुर में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगी नई ऊंचाई इसे लेकर रामगढ़ ताल में लेक क्वीन क्रूज और ताल के सामने होटल कोर्टयार्ड-मैरियट का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। बता दें कि नए साल के आगमन से एक पखवारे पूर्व आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरखपुर को दो खास उपहार मिलने जा रहे हैं।
ये दोनों उपहार गोरखपुर में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को नई ऊंचाई देंगे। मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को राम गढ़ताल में क्वीन लेक क्रूज का शुभारंभ और ताल के सामने बने बहुसितारा होटल कोर्टयार्ड मैरियट का उद्घाटन करेंगे।