सपाई मठ-मंदिरों में भी जाएंगे साधु-संतों, महापुरुषों पर अनावश्यक टिप्पणी करते, ये उनका कंफ्यूज है : भूपेंद्र चौधरी
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उन्नाव पहुंचे।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विकसित संकल्प भारत यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया ।
शहर के निराला प्रेक्षागृह में आयोजित भारत रत्न की जन्म जयंती संगोष्ठी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में हुए दूरदर्शी परियोजनाओं का बखान कर उनके व्यक्तित्व को जनता के बीच साझा किया । इसके अलावा सदर विधानसभा के दोस्ती नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यालय में संगठन पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर 2024 में विजय सफर के महत्वपूर्ण टिप्स दिए । वहीं मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का दोहरा चरित्र है।
सपाई मठ-मंदिरों में भी जाएंगे और हमारे साधु-संतों व महापुरुषों के बारे में अनावश्यक टिप्पणी करते हैं। ये उनका कंफ्यूज है। देश व प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के चरित्र को जानती है।