पति की हत्यारिन क़ातिल पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
एंकर: रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पहले हुई पति की हत्या में उसकी अपनी पत्नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर पति की गला रेतकर हत्या की थी यह हत्या जमीन के खातिर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की इस मामले का पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आज खुलासा करते हुए बताया पति की हत्या में उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर यह षड्यंत्र रच कर पति को मौत के घाट उतारा था।
इस हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पांचों को जेल भेज दिया है इस हत्या के खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने 10000 के इनाम की भी घोषणा की है।
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद रामपुर की थाना पटवारी में 21 दिसंबर को प्रात सूचना मिली एक व्यक्ति की जो फेरी लगता था उसकी डेड बॉडी उसके घर के बाहर पड़ी हुई है उस पर चोट के निशान भी है और मौके पर जाकर पता लगा वह अपनी पत्नी के साथ सोया हुआ था वही रात में ही किसी ने धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी है मुख्य पर कोई क्लू नहीं था और उसकी पत्नी द्वारा आरोपित किया जा रहा था कि उसके परिवार के ही कुछ लोग आए थे और उस पर हमला किया और मार कर डाल दिया लेकिन जो सीक्वेंस बताया गया था वह साइंटिफिक तरीके से हमारी टीम ने उसको चेक किया एडिशनल एसपी ने और सीओ ने और एसओ ने तो यह प्रतीत हुआ कि यह कहानी झूठी है और शीघ्र ही मृतकों के परिजनों द्वारा उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति नामजत करते हुए हत्या का मुकदमा लिखवाया था इसमें पुलिस टीम लगी रही और कल इन्होंने भारी सफलता प्राप्त की।
उनकी पत्नी को अरेस्ट किया और इनसे पूछताछ के बाद चार अन्य लोगों को अरेस्ट किया है और सारी कहानी इसमें निकलकर आई है कि उनकी पत्नी का किसी व्यक्ति से अवैध संबंध बन गए थे जो मृतक है उसने इसके नाम पहले प्रॉपर्टी कर दी थी पत्नी के नाम और फिर हटा लिया था और फिर से करदी थी तो उसको डर था कि वह कभी भी प्रॉपर्टी हमसे ले सकता है तो एक षड्यंत्र रच के उसने दिनेश शर्मा नामक व्यक्ति जिसे उसके संबंध थे उससे तय किया उसने अपने तीन साथियों को बुलाया और 20 तारीख की रात में उसका मर्डर कर दिया और दिखावे के लिए पत्नी को बांधकर चले गए थे। यह बिल्कुल ही ब्लाइंड कैसे था जिसको हमारी पुलिस ने बहुत ही सफलतापूर्वक इसको खोला हैं और इसके लिए टीम को ₹10000 से पुरस्कार दिया गया है।
यह पूछे जाने पर यह जो पांच आदमी अरेस्ट हुए हैं इनका कोई अपराधी के इतिहास भी है इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया, अभी तक तो कोई जानकारी नहीं मिली है और यह सब जो पैसे के लालच में इनके द्वारा ही कार्य किया गया है और यह भी हम लोग देखेंगे कि इनका कोई अपराधी इतिहास हैं ताकि हम लोग इसमें गैंगस्टर एक्ट भी लगा सके।