समाजसेवी सैय्यद अलाउद्दीन हमेशा दीनी और सामाजिक कामों मे आगे आगे रहते थे योमुन्नबी कमेटी के वह सात साल तक सीक्रेटरी और चार साल तक अध्यक्ष रहे, तथा अंजुमन इस्लामिया बस्ती के उपाध्यक्ष भी रहे।
बस्ती शहर से लेकर गांव जगन्नाथपुर और ज़िलें के कई इलाकों मे दीनी , सियासी और सामाजिक कामों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। इन्तेकाल की खबर के बाद मिल्लत नगर बेलवाड़ाणी मे उनके चाहने वालो, रिश्तेदारों की भारी भीड़ जमा हो गयी उनको रहमतगंज स्थित कब्रिस्तान मे सुप्रद ए ख़ाक किया गया।
श्री अलाउद्दीन के देहांत की खबर पर सैयद आरिफ अली सादर योमुन्नाबी कमेटी, सैयद ज़फर अहमद सीक्रेटरी योमुन्नाबी कमेटी, मज़हर आज़ाद पत्रकार, अलाउद्दीन रईनी, सैयद असद अहमद, के के त्रिपाठी, सैयद हसीन,सैयद ताज़ अली,सैयद एहतेशाम, रियाज़ल हक़, मारूत सिंह, अरुण यादव, सैयद गुलाम अशरफ, सैयद एमाद अशरफ,सैयद फ़िरोज़ अशरफ,कामरान हसन, मौलाना अहमद रज़ा, सैयद फरिदुल हसन, मौलाना तफज्जुल हुसैन, मौलाना फज़लुर्राहमान, सैयद खालीक अशरफ, सैयद सुहैल अशरफ, सैयद मोहम्मद सद्दू,सैयद आले मुस्तफा, सैयद मोहम्मद दानिश मोहम्मद आरिफ, डाक्टर नेहलूद्दीन, शोएब आजम, सैयद जैन, सैयद फहद, सैयद आरिश आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है