आस्था और आध्यात्मिक ही नहीं रोजी-रोटी का बड़ा जरिया बन रहे हैं भगवान राम
पूरे विश्व में भगवान श्री राम की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध अयोध्या करोड़ों हिंदुओं की आस्था की केंद्र है. इस नगरी में आकर लोग स्वयं को भगवान श्री राम के सम्मुख पाते हैं, दर्शन पूजन स्नान के माध्यम से अपने जन्म-जन्मांतर के पापों को मिटाते हैं और मुक्ति का मार्ग भी खोजते हैं.मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लोगों की आस्था और आध्यात्म का केंद्र है।
लेकिन यह भी एक बड़ी सच्चाई है कि भगवान राम सिर्फ आस्था और आध्यात्म ही नहीं अयोध्या के लोगों की रोजी-रोटी का एक बड़ा माध्यम है. वजह है कि अयोध्या में पहले से ही कोई बड़े कारखाने उद्योग मौजूद नहीं है।
ऐसे में अयोध्या धाम में होने वाले मेले और उत्सव अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ही अयोध्या धाम के लोगों की जीविका का मुख्य साधन है। वही मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही अब लोगों के कारोबार के नए-नए रास्ते खुल गए हैं.जिससे न सिर्फ आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है बल्कि रोगों को रोजगार भी मिल रहा है।
प्रभु राम की नगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे जैसे पास आती जा रही है पूरी अयोध्या राम मय होती जा रही है.श्री राम मंदिर की बात तो अलग है अगर हम राम मंदिर के मॉडल की बात करे तो राम मंदिर मॉडल ने ही बहुतों को रोजगार दे दिया।
राम मंदिर मॉडल की केवल अयोध्या में नहीं देश में इसकी बिक्री से बड़ी संख्या में व्यापारी जुड़े हैं.राम मंदिर मॉडल का निर्माण अयोध्या में हो रहा है.लेकिन बिक्री पूरे देश में की जा रही है. इस समय राम मंदिर मॉडल की मांग इतनी बढ़ गई है कि आपूर्ति करना मुश्किल हो गया है।
शहर के सहादतगंज में स्थित अवध आदित्य फर्म राम मंदिर मॉडल का निर्माण करने में लगी है.मॉडल निर्माण कार्य में सभी धर्म के लोग कार्य कर रहे है। इनकी बिक्री का माध्यम भी दुकानों के अलावा सोशल मीडिया है तमाम ऐप पर मंदिर के मॉडल ऑनलाइन उपलब्ध है।
वही फर्म के प्रोपराइटर आदित्य सिंह का कहना है कि पहले महीने में छोटे-बड़े कुल सात सौ 800 मॉडल बिकते थे.इस समय यह आंकड़ा डेढ़ हजार से 2000 पर हो चुका है. अभी तक लगभग 10,000 मॉडल को बनाया जा चुका है।
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मांग बढ़ती जा रही है जो व्यवसाई 50 मॉडल बेचते थे वह 500 मॉडल की मांग कर रहे हैं। प्रदेश ही नहीं अमेरिका से भी ऑर्डर आना शुरू हो गया है. कुछ दिनों में भारत ही नहीं पूरे वर्ल्ड में राम भक्तों की तरफ से भी राम मंदिर के मॉडल के लिए ऑर्डर आना शुरू हो जाएगा.राम मंदिर का मॉडल 500 रुपए से लेकर 8 हजार रुपए तक बिक रहा है।