दुद्धी के भाजपा विधायक रामदुलार के सदस्यता हुई खत्म, हुआ गजट
नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट से 25 वर्ष की सजा व 10 लाख रुपए जुर्माना लगाए जाने के बाद प्रमुख सचिव, विधानसभा सचिवालय प्रदीप कुमार दुबे ने अपने पत्र संख्या 277/वि0स0/प0का0/76(प)/2005 दिनांक 21 दिसम्बर 2023 के माध्यम से बताया कि सजा सुनाए जाने के बाद दुद्धी से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ की सदस्यता खत्म कर दी गयी है । और 15 दिसम्बर 2023 से दुद्धी विधानसभा रिक्त हो गया है ।
आपको बतादें कि 2014 में दुद्धी से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ के ऊपर नाबालिक से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। जिसके बाद रामदुलार गोंड़ पर पास्को एक्ट में म्योरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था । जिस समय रामदुलार के ऊपर नाबालिक से दुष्कर्म का आरोप लगा था, समय रामदुलार गोंड़ प्रधानपति हुआ करते थे।
बाद में 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में रामदुलार गोंड़ की किस्मत चमक गयी और भाजपा ने उन्हें दुद्धी विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया और वे जीतकर विधायक बन गए । विधायक बनते ही रामदुलार गोंड़ के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने ऊपर दर्ज केस को खत्म करने की थी ।
पीड़ित पक्ष की माने तो विधायक बनते ही रामदुलार गोंड़ अपने पॉवर का दुरुपयोग करने लगे और फर्जी मुकदमा लगवाने से लेकर धमकी तक देने लगे। पीड़िता के भाई के मुताबिक विधायक रामदुलार ने कई बार धमकी के साथ पैसे का ऑफर दिया लेकिन वे तैयार नहीं हुए, उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा था।
एमपी/एमएलए कोर्ट ने जैसे ही सजा सुनाया पूरे राजनीतिक जगत में हड़कम्प मच गया । उसी दिन यह चर्चा शुरू हो गयी कि जल्द ही दुद्धी विधानसभा सीट खाली हो जाएगी । और आखिरकार प्रमुख सचिव ने पत्र के माध्यम से इसकी पुष्टि करते हुए 15 दिसम्बर 2023 से रिक्त कर दिया है ।
दुद्धी सीट खाली होने के साथ राजनीतिक हलचल तेज हो गया है । अब सभी दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के साथ दुद्धी विधानसभा चुनाव हो सकता है ।