पुलिस ने गढ़ी अजीब थ्योरी, तमंचे के बल पर युवती का अपहरण
कानपुर में चार लोगों ने तमंचे के बल पर एक नाबालिग युवती का अपहरण कर लिया. युवती के अपहरण की खबर से क्षेत्र में सनसनी का माहौल हो गया. परिजनों ने अपहरण की सूचना थाने में दी, लेकिन पुलिस ने अपहरण के मामले को प्रेम प्रसंग का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ने लगी. लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
बजरिया थाना क्षेत्र के टूटी रेलवे लाइन के पास रहने वाली युवती की मां ने बताया की क्षेत्र का रहने वाला अमित अपने दोस्तों के साथ आया और तमंचा लगाकर लड़की को अपने साथ ले गया. लड़की की मां ने बताया की इससे पहले भी उसने छेड़खानी की थी तब पुलिस ने मुकदमा लिखकर अमित को जेल भेज दिया था. अमित जब जेल से बाहर आया तो उसने धमकी दी और लड़की को उठा ले गए ।
लड़की को तमंचे के बल पर अगवा किया गया है या फिर प्रेम संबंधों के चलते वो चली गई है, इसको लेकर पुलिस अपनी जांच कर रही है. एसीपी श्वेता कुमारी का कहना था की परिजनों ने जिनके खिलाफ तहरीर दी है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसीपी के मुताबिक कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.।