बस्ती में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा हरीश द्विवेदी से संगठनात्मक राजनीति का ज्ञान लेता हूँ
बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयासों की जमकर सराहना की। अपने उद्बोधन में वह हरीश द्विवेदी के कद को और बढ़ा दिए। रेल मंत्री ने कहा कि देश में तमाम सारे सांसद हैं लेकिन हरीश द्विवेदी जिस तरीके से बस्ती में रेलवे स्टेशन के मॉडल को लेकर अपनी तरफ से पहल करने के साथ लगातार विकास को नया आयाम देने के लिए प्रयास करते हैं वह अतुलनीय है।
बस्ती की जनता सौभाग्यशाली है कि उन्हें हरीश द्विवेदी जैसा सांसद मिला। रेल मंत्री ने कहा कि राजनीति में उनका अनुभव बहुत कम है ऐसे में वह हरीश द्विवेदी से तमाम अहम मौकों पर चर्चा करके उनके अनुभव का लाभ लेते हैं। रेल मंत्री ने हरीश द्विवेदी की पीठ थपथपाते हुए उन्हें अपना छोटा भाई कहा और बताया कि हरीश द्विवेदी जब भी उनसे मिलते हैं तो वह बस्ती में रेलवे में और सुविधाएं बढ़ाने के साथ विकास हो, इसको लेकर चर्चा करते रहते हैं। वह देश के पहले सांसद हैं जो बस्ती में रेलवे स्टेशन की डिजाइन को लेकर उनसे खुद आकर मिले।
सांसद हरीश द्विवेदी हमेशा यहां की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर बहुत ही निष्ठा भाव से समर्पित रहते हैं। उन्होंने सांसद हरीश द्विवेदी की ओर से दिए गए मांग पत्र पर मंच से ही शहीद सत्यवान सिंह क्षेत्रीय खेल मैदान में डे नाइट खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए लाइट और अन्य सुविधा अगले तीन महीने में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद के प्रयासों की खुलकर सराहना की और कहा कि जिस तरीके से हरीश द्विवेदी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर समर्पित है। उसे एक बात स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में बस्ती के लोगों को और सुविधाएं मिलेंगी।