प्रेमिका के घर के सामने पेड़ से लटक कर प्रेमी ने दी जान, जानिए पूरा माजरा
यूपी के उन्नाव जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां प्रेमिका ने शादी के लिए मना कर दिया तो प्रेमी ने प्रेमिका के गांव के बाहर पेड़ से लटककर जान दे दी।
बताया जाता है की प्रेमी का पांच साल पहले विवाह हो चुका है लेकिन एक साल पहले ही प्रेमी की शादी टूट गई थी, शादी टूटने के बाद युवक का एक युवती से संबंध हो गया था और युवक, युवती से शादी करने का दबाव बना रहा था। घटना पुरवा कोतवाली इलाके की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक असोहा थाना क्षेत्र के रहने वाले शोभित उम्र 26 साल का शव पुरवा कोतवाली के एक गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला, स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना देने के साथ ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से उतरकर सीएचसी ले गई जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी।
मृतक के भाई ने बताया की हमारे भाई के एक लड़की से संबंध हो गए थे और वह उस लड़की से शादी कराना चाहता था लेकिन लड़की ने शादी करने से मना कर दिया तो मेरे भाई ने गांव के बाहर पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।
भाई ने कहा की हमारा भाई फेसबुक पर लड़की की फोटो पोस्ट करता था और लकड़ी से मोबाइल पर बात करता था। साथ ही बताया की मेरे भाई की शादी पांच साल पहले हो गई थी एक साल पहले भाई की शादी टूट गई थी ।
बताया की इस आबीच हमारे भाई के संबंध पुरवा क्षेत्र रहने वाली एक लकड़ी से हो गए ,हमारा भाई अक्सर लड़की से मिलने जाया करता था , कल हमारे भाई ने लड़की के गांव के बाहर फांसी लगा ली ,और इस बात की सूचना पुलिस ने हम लोगों को दी थी।
पुरवा कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया की मंगलवार की रात असोहा थाना क्षेत्र का रहने वाले एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला था जिसकी सूचना हमें ग्रामीणों ने दी थी। सुरेश सिंह ने बताया की युवक की पहली शादी टूट गई थी और वह दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन प्रेमिका के मना करने पर उसने फांसी लगा ली थी।