प्रयागराज के माघ मेले में दिखेगा अगले महाकुंभ का आईना
प्रयागराज संगम की धरती पर आयोजित होने वाला 2025 का महाकुंभ वर्ष 2019 में आयोजित हुए कुंभ से भी ज्यादा दिव्य और भव्य होगा। इसके साथ ही 2024 में आयोजित होने वाला माघ मेला भी महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर पेश किया जाएगा। माघ मेले की सभी तैयारियां दिसंबर 2023 तक पूरी कर ली जाएगी। जबकि महाकुंभ 2025 की तैयारियां दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस बात की जानकारी सूबे के जल शक्ति मंत्री और प्रयागराज जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने माघ मेले और महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद दी है।
जल शक्ति मंत्री ने माघ मेले और महाकुंभ की तैयारियों की प्रगति को लेकर संतोष जताया है। उन्होंने कहा है कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में जो माघ मेला और महाकुंभ आयोजित होगा। उसमें किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो।
यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं साधु संतों और कल्पवासियों को सुरक्षा का अनुभव हो। इसके अलावा स्वच्छता बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मिले। इस बात का सरकार पूरा ख्याल रखेगी। उनके मुताबिक महाकुंभ से पहले सभी नेशनल हाईवे को भी दुरुस्त कर लिया जाएगा।
माघ मेले और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं कल्पवासियों और साधु संतों को गंगा का अविरल और निर्मल जल मिले। इसके लिए सभी खुले नालों को टेप किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अभी 16 नाले गंगा और यमुना में प्रयागराज में गिर रहे हैं। जिन्हें 2025 के महाकुंभ के पहले पूरी तरह से टेप कर दिया जाएगा।
वहीं तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद बौखलाए विपक्षी इंडी गठबंधन पर निशान साधा है। कहा है कि बीजेपी जब सत्ता प्राप्त करती है तो गरीबों की सेवा करती है।
उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में देश आगे बढ़ रहा है और गरीब आत्मनिर्भर बन रहे हैं। देश में 70 साल कांग्रेस का शासन था लेकिन वर्ष 2014 में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीब कल्याण योजनाएं गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं। लोगों को शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं मिली हैं।
उन्होंने कहा है कि यही वजह है कि जनता जनार्दन का पूरा आशीर्वाद बीजेपी को मिलता है। स्वतंत्र सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी की जो गारंटी है उस पर तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता ने मुहर लगाई है।
उन्होंने कहा है कि यही वजह है कि गरीब कल्याण की पीएम मोदी ने जो 19 योजनाएं चलाई हैं। उनको लेकर भाजपा पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भी जन आंदोलन बने, इसके लिए जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। 2024 में विपक्ष के इंडी गठबंधन को लेकर कहा है कि सपा बसपा और कांग्रेस को जनता देख चुकी है। जब भी ये लोग सत्ता में आते हैं जनता जनार्दन को लूटने का काम करते हैं।
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की सेवा कर रहे हैं। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री भारत अटल बिहारी वाजपेई ने जनता की सेवा की। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश शांति और समृद्धि से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में आतंकवाद, गुंडागर्दी भ्रष्टाचार और नक्सलवाद के लिए कोई जगह नहीं है।