बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना पिता को पड़ा महंगा
कुशीनगर में एक पिता को अपनी बेटी के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करना इतना महंगा पड़ गया की आरोपियों ने पीड़ित के घर को ही आग लगा दी।
कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में बीती देर रात को अचानक एक दलित परिवार की झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह जब सामने आई तो हैरान कर देने वाली थी।
अनंतपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद की बेटी के साथ आये दिन छेड़खानी हो रही थी, जिसकों लेकर लड़की के पिता कई बार छेड़खानी करने वाले गांव के ही दोनो युवकों के परिजनों से शिकायत की लेकिन शिकायत का कोई असर नही पड़ा।
जिसका नतीजा यह रहा है कि बीते कुछ माह पूर्व उन्ही लड़कों द्वारा लड़की को रास्ते में घेर कर पहले छेड़खानी की गई फिर लड़की की पिटाई कर दी गई।
जब यह मामला गांव के ग्राम प्रधान कृष्ण कांत आर्या के पास पहुंचा तो मामलें में दोनो पक्षों को बुलाकर छेड़छाड़ करने वाले युवकों डॉट फटकार कर मामलें को समझौता करवा दिया गया,लेकिन ग्राम प्रधान के फटकार का कोई खास असर नही हुआ जिसके बाद पुनः लड़के स्कूल से आते हुए लडक़ी के साथ छेड़छाड़ करने लगें, जब पुनः पीड़ित के पिता ने इसकी शिकायत दोनों युवकों के घरवालों को बतलाई तो वह पीड़ित से ही मारपीट किये फिर प्रतिशोध में बीती देर रात झोपड़ी में आग लगा दी।
पीड़ित ने झोपड़ी में आगजनी की घटना का आरोप उन्ही दोनो युवकों पर लगाया है जो छेड़छाड़ करते थे। फिलहाल इस मामले में पीड़ित ने संबंधित थाने में तहरीर दी,क्योंकि प्रकरण दलित परिवार से जुड़ा है,जिसकों लेकर पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर एक कि गिरफ्तारी कर आगे की जांच कर रही है।
इस मामलें में कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला दोनों दलित परिवारों से जुड़ा है,संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लगी है,सारे तथ्यों की जांच की जा रही है,जल्द ही मामलें पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।