डाक्टर पति, पत्नी बच्चो समेत 4 लोगो का शव मिलने से हड़कंप
रायबरेली जिले के लालगंज रेल कोच फैक्ट्री आवासीय परिसर के अंदर पति पत्नी बच्चो समेत 4 लोगो का शव मिलने से हड़कंप मिल गया है।
मामला रायबरेली जिले के लालगंज रेल कोच फैक्ट्री परिसर में फैक्ट्री के अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर व उनकी पत्नी समेत 2 बच्चो का शव मिलने से हड़कंप मच गया है मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी समेत कई पुलिस बल भी तैनात किया गया है हालांकि इस मामले की जानकारी मिलनेकेबाद आई जी रेंज भी मौके पर पहुच कर मामले की जांच करने और मातहत को गहनता से जांच करने के निर्देश दिए है।
सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मृतकों की मौत का कारण मानसिक रूप से डिप्रेशन का शिकार बताया जा रहा है जिसके कारण आत्महत्या की गई है।
वही मौके पर पहुचे पुलिस के अधिकारी की माने तो लालगंज रेल कोच फैक्ट्री परिसर में बने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर व उनकी पत्नी समय दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं मामले की गहनता से जांच की जा रही है । प्रथम द्रष्टया मामले में मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के कारण यह आत्म हत्या नजर आ रही है।
शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है, पूरी जगह को पुलिस ने सील कर लिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है, जो तथ्य जांच के दौरान सामने आएंगे फिर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।