स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ की भव्यता का बना रणनीति
बस्ती। आगामी 20 से 29 दिसंबर तक आयोजित सांसद खेल महाकुंभ की तैयारी बैठक सांसद हरीश द्विवेदी की अध्यक्षता में अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में संपन्न हुआ।
सांसद हरीश द्विवेदी ने विभाग वार व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके आयोजन को भव्य बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की भव्यता के लिए व्यापक रणनीति बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में प्रशासनिक कार्य, कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर, पंजीकरण, सोशल मीडिया, मीडिया, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, प्रचार-प्रसार, नगर सजावट, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल की देखरेख, पांडाल, मंच, साउंड, विद्युत, पानी की व्यवस्था, भोजन एवं जलपान, चिकित्सा, स्वच्छता एवं सुरक्षा सहित अनेक बिंदुओं पर काम करने के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए चौक चौराहों को सजाया जाएगा तथा बस्ती के आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए कार्यकर्ता गांव से लेकर जिले तक लोगों से मुलाकात करके उन्हें आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में बुलाएंगे।