वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल ने किया वार्षिकोत्सव
गोण्डा। जिले के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स स्कूल ने रविवार को अपना वार्षिकोत्सव धूम-धाम से प्रेरणादायी प्रस्तुतियों संग मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देवीपाटन मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा और विषिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एस.अरूणमौली ने अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी जी के बलिदान दिवस पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उत्सव के दौरान स्कूल के प्रबन्धक श्रीमती सुजैन दत्ता व सचिव सुमित दत्ता ने अतिथियों का आभार व स्वागत कर उन्हे अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लाहिड़ी जी को स्मरण कर उनकी शहादत गाथा का वर्णन कर दो मिनट का मौन करते हुये श्रद्धांजली दी गयी।
कार्यक्रम में पहुुचे एस.सी.पी.एम. ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 ओ. एन. पाण्डेय और निदेषक श्रीमती अल्का पाण्डेय ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर सेंट जेवियर्स विद्यालय की षिक्षा प्रणाली की सराहना की। मंच पर सभी कक्षाओं के नन्हे मुन्ने व छात्र छात्राओं ने वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर सांस्कृतिक, धार्मिक व रंगारंग की प्रस्तुती की।
विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ0 परमिन्दर संधु, समन्वयक दिवाकर तिवारी, दुर्गेश शुक्ला, संदीप ओझा ने बताया कि विश्व शांति की परिकल्पना कर एक दुनिया, एक परिवार, एक देष के स्लोगन पर प्रेरणादायी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वार्षिक उत्सव के मंच से संबोधित करते हुये आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं विद्यालय प्रबंधतंत्र के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि विद्यालय द्वारा जीवनशाला में असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर सामाजिक दिशा और दशा के सहयोग के लिये उन्हे आभार व्यक्त करते हुये विद्यालय की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रष्मि वर्मा, परिवहन विभाग के आरआई संजय कुमार के साथ-साथ क्रांति सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में शिक्षा तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।