राम मंदिर की शोभा के लिए बने रही कालीन
भदोही पूरे विश्व में अपने खूबसूरत कालीनों के लिए प्रसिद्ध है. अमेरिका के व्हाइट हाउस से लेकर देश के नए संसद भवन तक की शोभा भदोही की कालीन बढ़ा रही है. अब भदोही के बुनकरों के हांथ से बनी कालीन अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगी.जेल के बन्दी उत्साहपूर्वक अयोध्या के भव्य राम के लिए अपनी कुशल कारीगरी की बदौलत हाथ से बनी कालीन वाल हैंगिंग तैयार कर रहे हैं और जिला प्रशासन उनका उत्साहवर्धन कर रहा है
बन्दी की कामना है कि हम लोगों द्वारा तैयार कालीनों को मन्दिर परिसर में स्थान मिलेगा तो उनको खुशी होगी और कला भी परवान चढ़ेगा, जिलाधिकारी ने भदोही जेल प्रशासन को निर्देशित किया है अयोध्याय प्रशासन से सम्पर्क कर समय से बन्दी द्वारा तैयार कालीनों को भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करे !