यूपी सरकार के मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को हरी झंडी मिली
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है।31 दिसंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में एक दिन पहले ही दुर्गा शंकर मिश्र के सेवा विस्तार पर मुहर लगा दी गई। जबकि उनका 31 दिसंबर को कार्यकाल खत्म हो रहा है।
बता दें कि 1984 बैच के आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्र को पिछले साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त कर यूपी भेजने का प्रस्ताव रखा गया था। साथ ही एक साल का कार्यकाल विस्तार की बात भी कही गई थी। 31 दिसंबर 2022 को उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद एक साल का सेवा विस्तार किया गया था। अब 31 दिसंबर 2023 को उनका कार्यकाल फिर से समाप्त हो रहा है।