उपराष्ट्रपति ने अटल स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन
लखनऊ। राजाजीपुरम कालोनी के PNT ग्राउंड में दो दिवसीय चलने वाले अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ जी ने महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ किया।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,मेयर सुषमा खरगवाल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ काफी संख्या में दूर दूर से आये सैकड़ों की संख्या में आम जनता भी मौजूद रही।ये स्वास्थ्य मेला 17 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक चलेगा।
स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ होने के बाद उपराष्ट्रपति महामहिम राज्यपाल महोदय व सभी मंचासिन गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत अभिनंदन नीरज सिंह द्वारा किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए महामहिम ने बोला कि ऐसे मेले गरीब लोगों के लिए बहुत लाभप्रद होते है।जो समय समय पर वृहद रूप से लगते रहने चाहिए।इस मेले के आयोजन के लिए महामहिम ने नीरज सिंह की सराहना की।
महामहिम ने कहा बीमारियों से बचे रहने के लिए घर को घर के आसपास व खुद को स्वच्छ रखे साथ ही खान पान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए साथ ही स्वच्छ पानी का भी सेवन करना चाहिए जिससे बीमारियां दूर रहेंगी।
उन्होंने कहा जनता तक स्वच्छ जल पहुँचाने के लिए हर घर जल हर घर नल योजना शुरू की गई।साथ ही आम जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने के लिए घर घर गरीब लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना भी शुरू की गई है।जिससे सभी लोगो को सवस्थ लाभ मिलेगा।
वही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने भी इस अटल स्वास्थ्य मेले की सराहना करते हुए अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अटल जी के सपने के आधार पर धीरे धीरे देश दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति बनने जा रहा है।
उपराष्ट्रपति जी ने कहा कि महामहिम जी की बातों की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने कहा जैसे महामहिम जी ने कहा कि खुद स्वास्थ्य रहने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कहा एक सौ 40 करोड़ की जनसंख्या वाले देश मे स्वास्थ्य और समृद्धि का सपने को साकार करने कोई छोटी बात नही है ये बहुत जल्दी धीरे धीरे माननीय प्रधानमंत्री के प्रयासों से पूर्ण होता दिख रहा है।
जो सपना देश की जनता को दिखाया गया है समवर्ध्य भारत जल्द देखने को मिलेगा। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रकार की योजनाएं हर वर्ग और तपके के किसान नौजवान व्यापारी आम गरीब जनमानस के लिए चला रहे है।
वही उन्होंने कहा कानून में भी समानता भी देखने को मिल रही है।अपराध करने वाला कोई भी कानून के दायरे से कोई बाहर नही रहा है।वही स्वास्थ्य के लिए आयुष मंत्रालय को पुनर्जीवित किया गया।ये सब हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की देन है।
अन्त में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरा बस ये ही कहना है कि खुद भी स्वास्थ्य रहिए और स्वच्छता को अपना कर सबको स्वास्थ्य रखिये। वही कार्यक्रम का शुभारंभ और समापन दोनों ही राष्ट्रीय गान से किया गया।