पंचर मिस्त्री की गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
गाजीपुर। जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसमें सिर तन से जुदा करने के बाद लाश को ठिकाने लगा दिया गया है।
मामला करंडा थाना क्षेत्र के वैलासी गांव की है जहां 40 वर्षीय व्यक्ति जो टायर पंचर बनाने की दुकान चलाता है उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतक शाकिब शहर कोतवाली इलाके के नूरुद्दीन पूरा मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है। क्यों और किस कारण उसकी हत्या की गई इस बारे में पुलिस कुछ बात नहीं पा रही है और ना ही परिवार ने इस मामले में अभी तक कुछ अवगत कराया है।
आपको बता दें कि करंडा थाना क्षेत्र के गांधी नदी पुल के पास स्थित बैलासी गांव के पास कुछ लोग गुजर रहे थे इस दौरान लोंगो ने देखा कि किसी व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। यह खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है जो जमानिया मोड पर स्थित टायर पंचर की दुकान पर काम करता था। फिलहाल पुलिस हत्या करने वालों की तलाश में जुट गई है