रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा, तीन की मौके पर मौत एक महिला बाल बाल बची
बस्ती। जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हुई है। घटना गौर थाना क्षेत्र की है।
आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ गोरखपुर रेल खंड के गौर टिनीच स्टेशन के बीच 584/14 पोल संख्या के पास रेलवे लाइन पार करते समय तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला बच गई है।
घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय लोगों ने गौर थाना क्षेत्र पुलिस को अवगत कराया। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, किंतु मौके पर ही सभी की मृत्यु हो चुकी थी।
थानाध्यक्ष गौर उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया की सभी मृतक झारखंड प्रदेश के पलिया रांची के रहने वाले हैं घटना में 5 वर्षीय पिंटू, 30 वर्षीय सुनील और मुन्नीलाल की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि संभवत यह घटना डॉउन मालगाड़ी के ठोकर से हुई है हालांकि मौत के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने भी मौका मुआयना किया और अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। फिलहाल चौक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।