दबंगों से तंग आकर ब्यूटी पार्लर संचालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

आत्म हत्या से पहले योगी सीएम को संबोधित विडियो बनाया और लिखा सोसाइड नोट
प्रतापगढ़ में ब्यूटी पार्लर संचालिका ने जमीनी विवाद में दबंगों से तंग आकर फांसी लगाकर की आत्म हत्या। आत्महत्या से पहले बनया सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित विडियो और लिखा सुसाइड नोट। घटना से नाराज लोगों ने अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर लगाया जाम।
नगर कोतवाली के चिलबिला बाजार में अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर जाम लगाए लोगो में बेहद गुस्सा जिले के पुलिस अधिकारियों पर है। वजह है चिलबिला बाजार के मक्खन जयसवाल की बेटी के फांसी लगाकर आत्म हत्या को लेकर है। कंचन ने यह आत्महत्या अपने दुकान पर जबरन कब्जे को लेकर है।
कंचन यहां पर ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाती थी। जो उसे बंटवारे में हिस्से में मिली थी। लेकिन कुछ लोग उसपर जबरन कब्जा कर रहे थे। इस बात को लेकर उसने चिलबिला चौकी से लेकर पुलिस अधिकारियों की चौखट पर चक्कर लगाए लेकिन पुलिस अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेगा अलबत्ता पुलिस विपक्षियों की ही मदद कर रही थी।
कंचन की माने तो आरोपी दबंग किस्म के लोग है और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस घटना से आहत काजल ने मजबूर होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्म हत्या से पहले कंचन ने सूबे के मुख्यमंत्री को आप बीती हत्या के कारण को लेकर एक वीडियो बनाया।
घटना की सूचना से लोगो में उबाल आ गया। लोगो ने आहत होकर अयोध्या और प्रयागराज मार्ग पर जाम लगा दिया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र दल बल के साथ पहुंचकर लोगों का समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे है। लेकिन लोग इतने नाराज है की वह मानने को तैयार नहीं।
फिलहाल इस घटना में पुलिस की निष्क्रियता पूरी तरह सामने आ रही है। अगर समय रहते योगी की पुलिस ने कोई ठोस कदम उठाया होता तो कंचन को आत्म हत्या जैसा आत्मघाती कदम न उठाना होता। इस घटना से साफ है की सूबे के सीएम योगी जी आदित्यनाथ चाहे जितना सख्त हो उनके पुलिस पर उनका कोई असर नहीं।