अंग्रेजी शराब के साथ चार अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार
बस्ती। छावनी पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पचवस गांव के पास से एक वाहन पर सवार चार अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 19 पेटी शराव, 14 खाली वियर के डिब्बे, दो डीवीआर, एक पावर बैंक, तीन सीसीटीवी, कैमरा, तीन लोहे काराड़, 315 बोर एक तमन्चा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। चारों का चलान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य ने बताया कि अमोढ़ा के चौकी प्रभारी रितेश सिंह, विक्रमजोत के चौकी प्रभारी चंद्रकांत पाण्डेय, उपनिरीक्षक अनिरूद्ध यादव, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार मौर्य, विक्रान्त, कांस्टेवल मुकेश यादव तथा रितिक यादव के साथ क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासा तथा अपराधियों के गिरफ्तारी की योजना बना रहे थे।
मुखविर से सूचना मिली कि एक वाहन पर कुछ लोग सवार होकर जा रहे है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें पकड़ा जाये तो चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस टीम ने पचवस गांव के पास वाहन को रोकवाया। पूछताछ में उस पर सवार लोगों ने अपना नाम ओम वाबू सिंह पुत्र जगमोहन सिंह निवासी लौवावीरपुर थाना नवावगंज, अंकित पुत्र संगम लाल निवासी लाल साहब का पुरवा टोला पाण्डेय चौरा थाना करनैलगंज, शिवम उर्फ गोलू पुत्र
बावा दीन निवासी विहुरी तथा हर्षवर्धन पुत्र संत कुमार सिंह निवासी बलथर थाना परसपुर जिला गोण्डा बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से 19 पेटी शराव, 14 खाली वियर के डिब्बे दो डीवीआर, एक पावर बैंक, तीन सीसीटीवी, कैमरा, तीन लोहे का राड, 315 बोर एक तमन्चा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। चारों का चलान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।