भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा एक ड्रामा : स्वामी प्रसाद मौर्य
फतेहपुर में नहर कॉलोनी में राष्ट्रीय संविधान जागरूक समारोह में हिस्सा लेने आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला, उन्होंने राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को घेरा, उन्होंने बताया कि भगवान राम हजारों साल से पूजनीय है और उनकी प्राण प्रतिष्ठा एक ड्रामा है।
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन साधु संतों को भी निशाना बनाया, जिन्होंने उनका सिर कलम करने की बात कही थी, उन्होंने बताया कि यह सब साधु संत के भेष में आतंकी हैं, जेल में हनुमान चालीसा का पाठ कराए जाने के कारागार मंत्री के बयान का पुरजोर तरीके से विरोध किया, उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी संस्थान में धर्म विशेष का कोई कार्यक्रम होना सांप्रदायिक हिंसा है।
साथ ही उन्होंने शीतकालीन सत्र में मोबाइल, पोस्ट और बैनर के रोक पर सरकार का समर्थन भी किया है, स्वामी प्रसाद मौर्या ने केंद्र और राज्य की सरकार पर आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाते हुए, जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष की आवाज को दबाने वाला बताया है।