दुबई में काम करने वाली युवती पहुंची प्रेमी के घर, मचा हड़कंप
बस्ती। आशिक को तलाश करते हुए दुबई में काम करने वाली युवती उसके गांव दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर जा धमकी। वह उसके घर के बारामदे में कई दिन से रह रही है। युवती को देख आशिक के घर वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए। मामला पुलिस तक पहुंचा।
थानाध्यक्ष दुबौलिया इंद्रभूषण सिंह ने बताया की दोनों दुबई में साथ में रहते थे। युवती ने डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दिया था। पुलिस गांव में गई थी । उसका प्रेमी दुबई चला गया है।
रामनगर निवासी राजकुमार और पंजाब के जालंधर जिले की रहने वाली युवती दुबई में कुकिंग का काम पिछले तीन साल से साथ में कर रहे थे। वहीं पर दोनों के बीच मोहब्बत परवान चढ़ी। एक माह पूर्व राजकुमार अपने घर लौट आया। प्रेमिका से बातचीत बंद कर दिया।
एक सप्ताह पूर्व प्रेमिका दुबई से लखनऊ आई और पहले हरैया के एक होटल में ठहरी। तीन दिन पहले अपनी छोटी बहन के साथ आशिक के घर जा धमकी। युवती का आरोप है कि राजकुमार ने उससे कोर्ट मैरिज का वादा कर लिया। शनिवार शाम राजकुमार और उसकी मां घर में ताला लगा कर फरार हो गए। उसका कहना है हम दोनों दुबई में साथ रहते थे।