एक भक्त के लिए आधी रात को खोलने पड़े खाटू श्याम मंदिर के कपाट, मन्नत पूरी होने पर दंडवत आकर किये दर्शन
वैसे तो भक्तों के लिए भगवान के द्वार हमेशा ही खुले रहते हैं मगर मंदिरों की ऐसी परम्परा होती है कि शयन आरती के बाद कपाट बंद होने पर सुबह ही कपाट खोले जाते हैं मगर यूपी के हरदोई में एक भक्त के लिए प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट रात 12 बजे खोल दिये गए।
हरदोई के प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर के पुजारी पंडित रविशंकर मिश्र बताते हैं कि उन्हें सूचना मिली कि एक भक्त दंडवत परिक्रमा करते हुए श्री खाटू धाम में दर्शन करने के लिए आ रहा है ऐसे में रात के समय भक्त को दर्शन कराना मुश्किल था मगर मंदिर कमेटी के समक्ष जब इस बात को रखा गया तो उन्होंने भक्त और भगवान के मिलन को कराने के लिए रात में कपाट खोलने की अनुमति दे दी जिस वजह से कपाट खोले गए और भक्त को बाबा श्री खाटू श्याम के दर्शन कराए गए।
यहां के पुजारी बताते हैं कि रात साढ़े नौ बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और सुबह ही खोले जाते हैं।
हरदोई के प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर में रात 12 बजे एक युवा भक्त दंडवत करते हुए दर्शन के लिए पहुंच गया। जिसके बाद उसके लिए मंदिर के पुजारी के द्वारा मंदिर के कपाट खोलकर दर्शन कराए गए।
दरअसल यह युवा भक्त राहुल भारती हैं जिन्होंने बताया कि उनकी माता जी को हार्ट की प्रॉब्लम हो गई थी जिसके बाद वह राजस्थान के श्री खाटू धाम में अरदास लगाकर आए थे कि उनकी माता जी स्वस्थ हो जाएं और बाबा के चमत्कार से वह स्वस्थ भी हो गईं।
मगर स्थितियों के खराब चलने के कारण वह हरदोई में स्थित बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर में दंडवत परिक्रमा करते हुए दर्शन के लिए पहुंचे, राहुल भारती के साथ उनका पूरा परिवार भी बाबा के दर्शन के लिए रात में ही निकल पड़ा।