अब कैसे होगी ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच, स्वाथ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार आम जनता की सेहत के लिए बहुत गंभीरता से तमाम प्रयास कर रही है। इसी क्रम में उच्च स्तरीय बैठक में है निर्णय लिया गया की प्रदेश के हर गांव की जनता को सेहतमंद बनाने के लिए उसके दरवाजे पर पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाएगी।
इसी क्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के हर गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीपी शुगर की जांच आयुष्मान सभा के माध्यम से किया जाएगा विशेष रूप से लगाए जाने वाले शिविर में एक तरफ जहां बीपी और शुगर की मुफ्त जांच होगी वहीं अन्य बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। जागरूकता के साथ-साथ स्कैनिंग का भी कार्य किया जाएगा।
इसके लिए प्रदेश के प्रमुख सचिव की ओर से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किए गए हैं।
इसके अलावा सभी पंचायत राज अधिकारियों को इस आशय से निर्देश दिए गए हैं कि वह संबंधित गांव में शिविर लगाने की व्यवस्था स्थानीय सहयोग से संपादित करें।