मारपीट में भी हैं महारथी, बाराबंकी जिले में कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान
सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंच से बोले... उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट, कबड्डी, बालीवॉल, बैडमिंटन समेत सारे गेम्स खेल सकते हैं और अगर जरूरत पड़ गई तो वह मारपीट भी कर सकते हैं।
बाराबंकी जिले में आज से भगवान आदि कवि महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 22वां क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 आयोजित किया गया।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया। इस दौरान अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज एक बार फिर बड़ी बात कही।
उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट, कबड्डी, बालीवॉल, बैडमिंटन समेत सारे गेम्स खेल सकते हैं और अगर जरूरत पड़ गई तो वह मारपीट भी कर सकते हैं।
इस दौरान बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत, हैदरगढ़ के विधायक दिनेश रावत समेत तमाम लोग मौजूद रहे।