सपा विधायक पर 9 लाख की ठगी का आरोप
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के विधायक पर नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रूपये की ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। एफसीआई जैसे बड़े संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का विधायक पर आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सपा विधायक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी सपा विधायक राहुल लोधी हरचंदपुर विधानसभा से विधायक हैं। पीड़ित रामनरेश खीरो थाना क्षेत्र का रहने वाला है और राहुल लोधी को चुनाव में समर्थक के तौर पर साथ दिया था। रामनरेश के मुताबिक चुनाव में राहुल लोधी को 15 लाख रुपए दिए थे। जिसमें कुछ पैसा विधायक की तरफ से वापीस भी किया जा चुका है। बाकी रुपये के बदले विधायक ने सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही थी।
राहुल लोधी व उनके आदमियों द्वारा एफसीआई में मेरी जॉइनिंग कराई गई थी जिसका लेटर और आई कार्ड भी दिया गया था। 5 महीने एफसीआई बाराबंकी में कार्य भी कर चुके है। सैलरी कितनी मिलती थी सवाल पर रामनरेश ने कहा 5 महीने काम किया है लेकिन वेतन नहीं मिला है। वेतन देने के लिए कहां गया चंदापुर एसबीआई में खाता खुला दिया जाएगा और 5 महीने की पूरा वेतन आपके खाते में पहुंच जाएगा। ऐसे में शिकायतकर्ता रामनरेश ने अपने बयान मे कहां कि राहुल लोधी को 2017 में पैसे दिया थे। तो 5 साल यानी की एक लंबा समय बीत जाने के बाद रामनरेश आज कार्यवाही की बात कर रहे है।
इन बीते सालो में वो सामने क्यों नहीं आये और पैसा चुनाव में दिया था तो नौकरी के लिये पैसा देने की बात में कितनी सच्चाई है। इस तरह के कई सवाल अब पैदा हो रहे हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि बाराबंकी स्थित एफसीआई मे कोई अपरिचित व्यक्ति 5 महीने काम कैसे कर सकता हैं।
ऐसे मे सवाल बनता है की क्या एफसीआई में कोई भी व्यक्ति फर्जी कार्ड बनाकर प्रवेश कर सकता है और 5 महीने काम भी कर सकता है। यह अपने आप में ही एक बड़ा सवाल है।अब देखना है कि पुलिस की जांच पड़ताल में क्या निकाल कर आता है। फिलहाल हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी पर मुकदमा दर्ज हो गया है मुकदमा दर्ज होते ही रायबरेली की राजनीतिक गलियारों का तापमान जरूर बढ़ गया है।