कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय का संघ पर हमला...
मुरादाबाद। काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि संघ ने मस्जिद और चर्च जाने की बात बोली है, देखिए उनके सांसद के द्वारा पार्लियामेंट के अंदर क्या बोला गया, एक सांसद को किन शब्दो से अपमान किया गया, ये पूरी तरीके से संघ के लोगों में यही सब सिखाया जाता है, जो उनके संसद ने पार्लियामेंट के अंदर अशोभनिय भाषा का इस्तेमाल किया है उनकी हम निंदा करते है भर्त्सना करते है।
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष से संघ को लेकर पूछा गया था कि अब संघ मस्जिद और चर्च से जुड़ने की बात भी कर रहा है, जिस सवाल पर उन्होंने आरएसएस को टारगेट करते हुए अपनी बात कही है।
वही जब कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या कुंवर दानिश अली कॉंग्रेस ज्योंन करने वाले है क्या,.....तो कांग्रेस अध्यक्ष ने तुरंत बोला, ये उसके साथ किसी अत्यचार के खिलाफ खड़ा होना ये राहुल जी का कर्तव्य है धर्म है, जहाँ भी अत्यचार अन्याय होता है तो सबसे पहले अगर कोई पहुचता है सबसे पहले अगर कोई ताकत देता है तो हमारे नेता राहुल गांधी देते है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए आत्मविश्वास में कहा कि 2024 में हम लोग पलट देंगे......
वो लखनऊ जाते समय कुछ देर मुरादाबाद के पाकबड़ा में रुके थे जहाँ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करने के लिए मंच लगाया हुआ था।