जब डिप्टी सीएम केशव मौर्य पहुंच गए चाय की दुकान पर
हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गरीब की दुकान पर जाकर न उसका केवल हौसला बढ़ाया बल्कि यह साबित करने की कोशिश की कि इस सभ्य समाज में न कोई छोटा है न कोई बड़ा।
जी हां हम बात कर रहे हैं एटा जिले के जीटी रोड स्थित बाबा टी स्टॉल की जहां की चाय आसपास के इलाकों में काफी मशहूर है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने रात्रि प्रवास के दौरान बाबा टी स्टॉल पर पहुंचकर न केवल चाय पी बल्कि उन्हें साथ लेकर स्टॉल के मालिक भगवान दास की जमकर तारीफ की।
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी भी चाय बेचते थे और बाबा भी चाय बेचते हैं इतना ही नहीं मैं भी चाय बेचता हूं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है एक गरीब मां बाप का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है, उपमुख्यमंत्री बन सकता है, और आईएएस आईपीएस भी बन सकता है।
यह एक ऐसा संदेश है जो हमारे समाज को मजबूती की तरफ ले जाता है। उन्होंने इतना ही नहीं जी-20 की भारत द्वारा अध्यक्षता करने को लेकर कहा कि भारत कितनी ऊंचाइयां छू रहा है।
उन्होंने कहा चंद्रयान चांद की सतह पर पहुंच रहा है और यही कारण है कि भारत विश्व गुरु बन रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जी जान से जुड़ जाने के लिए भी प्रेरणा दी।