आकाशीय बिजली को लेकर योगी की अनोखी पहल
प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सीएम लगातार प्रयास कर रहे है। इसके लिए सीएम योगी ने हाल ही में आपदा एक्सपर्ट के साथ बैठक कर आसमानी बिजली से होने वाली मौतों को रोकने के लिए एक ऐसा डिवाइस तैयार करने का निर्देश दिया था जो बज्रपात होने से पहले लोगो को अलर्ट कर दे।
जिसके बाद एक्सपर्ट टीम ने एक ऐसा सफल संयंत्र तैयार किया जो वज्रपात होने से 20 मिनट पहले अलार्म कर लोगो को अलर्ट कर देता है। इसको सबसे पहले यूपी के सबसे अधिक वज्रपात वाले जनपद सोनभद्र के दुद्धी इलाके में 31डिवाइस लगाया गया।
इस डिवाइस के लगने के बाद इस इलाके में मौतों के आंकड़ों में भारी कमी आई है। सीएम ने इसकी सफलता को देखते हुए यह निर्देश दिया है कि इस डिवाइस को प्रत्येक सरकारी भवनों पर लगाया जाय।
वही सीएम योगी ने इस कार्यक्रम को और भी वृहद बनाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। सोनभद्र दौरे पर आए आपदा सचिव ने बताया कि सीएम के निर्देशों के तहत अब प्राइमरी से लेकर इंटर तक के बच्चों को आपदा एम्बेसडर और टीचर को आपदा गुरु बनाया जाएगा।
जिससे आपदा से निपटने के उपायों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। इसके साथ ही प्राइमरी से लेकर इंटर तक आपदा प्रबंधन का एक अलग से पाठ्यक्रम शामिल करने की तैयारी भी की जा चुकी है। जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
बहरहाल योगी सरकार ने वज्रपात से होने वाली मौतों को रोकने के लिए पहले एक सफल डिवाइस का सफल संचालन कर चुकी है। ऐसे में सीएम योगी का यह अनोखा पहल निश्चित तौर पर काफी सराहनीय है।
मगर अब यह देखने वाली बात होगी कि आपदा को लेकर सीएम जितने संजीदा है वही जमीनी स्तर पर अधिकारी कितने ईमानदारी इसे लागू कर पाते है।