13 लाख की आबादी वाले जिले में बन गया 16 लाख आधार कार्ड
श्रावस्ती जिले में आधार एनरोलमेंट को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। जहाँ श्रावस्ती का पता दिखाकर नेपाल राष्ट्र समेत अन्य जगह के 3,27,915 लोगों ने अपना फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया।
जबकि जिले की आबादी 13 लाख के करीब बताई जा रही, बताते चले की जिले की करीब 62 किलोमीटर की सीमा खुली होने के नाते बड़े आसानी से कोई भी नेपाल से श्रावस्ती और श्रावस्ती से नेपाल आ जा सकता है।
जिससे अंदेशा जताया जा सकता है कि ज्यादातर फर्जी आधार कार्ड नेपाल के रास्ते आकर बनवाए गए हैं, हालांकि इस मामले में अब यूआईडी के अधिकारी भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
बताते चले कि श्रावस्ती जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार भिनगा में डीएम के मौजूदगी में हुई एक बैठक के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ है। वही युआईडी के मुताबिक जिले की जनसंख्या 1318431 है।
लेकिन जिले में जो आधार कार्ड बने हैं वो 1646346 लोगों के बने है। आंकड़ों के हिसाब से जिले की जनसंख्या और आधार कार्ड की संख्या को मिलाया जाए तो करीब 327915 आधार कार्ड किसके व किस आधार पर बन गए, जिसका कोई अता पता विभाग के पास भी नहीं है।
वहीं पूरे मामले का खुलासा होने के बाद अब सीमा पर जांच एजेंसी अभी काफी सतर्क हो गई है। लेकिन जिम्मेदार इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। हालांकि मामले में जांच काफी तेज हो गई है।
बताते चले कि 2022 में कोविड काल मे लॉकडाउन के दौरान जब सीमा सील थी। तब कुछ नेपाली नागरिको ने अपना भारतीय आधार कार्ड सुरक्षा कर्मियों को दिखाया था दिखाया था जो सिर्फ बानगी है।
अब सवाल ये है की जो करीब 327915 लोगों के पास श्रावस्ती के पते का आधार कार्ड है। उसे जारी करने के दौरान किस आधार पर और किसने बना दिया हालांकि मामले पर अजय कुमार यादव जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी का सिर्फ इतना कहना है कि यूडीआईडी पर सवाल उठा है ऐसा आंकड़े को फिर से चेक करने को कहा गया है।