एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
महिला को सड़क पर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो आया सामने
अपनी फ़रियाद लेकर पुलिस ऑफिस पहुंची थी महिला
लगभग 50 मीटर तक दो महिला सिपाही फरियादी महिला को घसीटते हुए ले गई महिला थाने
हरदोई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर की घटना
हरदोई में मानवता को शर्मसार करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फरियादी महिला को एसपी ऑफिस को घुसने से रोकते हुए दो महिला सिपाही पीड़िता को सड़क पर लगभग 50 मी घसीटते हुए महिला थाने में ले जाकर बंद कर देती है। इस घटना से एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि हरदोई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फ़रियाद लेकर आई महिला को दो महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा घसीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी एक महिला को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट से महिला थाने तक सड़क पर घसीट कर ले जाते हुए दिखाई पड़ रही हैं।
आप खुद फोटो में देख सकते हैं कि कितनी बेरहमी से इस महिला को दोनों सिपाही सड़क पर घसीट रही हैं उसके बाद थाने के अंदर ले जाती हैं इस घटना में महिला का शरीर बुरी तरह छिल गया हो गई। उसे किसी ने इलाज तक के लिए ले जाने की ज़हमत नहीं उठाई। फ़िलहाल पीड़िता महिला थाने में ही बैठी है।
जब इस वीडियो के बारे में मीडिया कर्मियों ने एसपी को जानकारी दी तोपु लिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, उसमें दो पुलिस कर्मी महिला को घसीटते हुए ले जा रहे हैं जो कि पूरी तरीके से अमानवीय है, मामले में विभागीय जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।