चाची ने की भतीजे की हत्या, जानिए क्यों हुई हत्या
बस्ती। सोनहा थाना इलाके के कुंथाई घर में सो रहे युवक की हत्या का बस्ती पुलिस ने खुलासा किया, मृतक दीपक के हत्यारे को गिरफ्तार कर बस्ती पुलिस ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था की पुरानी की किसी रंजिश का शिकार बना था मृतक दीपक, पुलिस की सुई उसी पुरानी रंजिश पर थी जिसे पुलिस ने सुलझा लिया।
दरअसल पूरा मामला सोनहा थाना क्षेत्र के कंथुई गांव का है आशंका जताई जा रही थी कि घर में सो रहे युवक को कुछ दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया, बदमाशों ने इस बेरहमी से हत्या किया कि कमरे के दीवार पर खून के छीटें मिले थे,घर में अन्य और लोग भी सोए हुए थे,सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घर में अंदर जाकर गहनता से जांच की और आसपास के लोग से पूछताछ की,कुछ व्यक्तियों के नाम बताने पर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी थी।
पुलिस के पूछताछ में चाची लालमती ने बताया कि कुछ दिन पहले आपसी रंजिश के कारण आपसी विवाद के दौरान मृतक व उसकी माता किरन देवी ने मेरे उपर चारीत्रिक आरोप लगाया था जिससे मै आहत थी और उसी दिन निश्चय कर ली थी की मै उसे जिन्दा नही छोड़गी और यह बात अपने पति को बतायी जिससे मेरे पति ने भी सहमति जतायी,मौका पाकर रात्रि 2.00 बजे बरामदे से होकर मृतक के कमरे में घुस गए और घर में पहले से रखे पुरानी बुलट की स्टील रॉड से मृतक के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक दीपक का शव उसके घर में मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच शुरू की थी, मामले में पुलिस ने चार नाम दर्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई थी।
मृतक के चाचा उमाशंकर चौरसिया, पत्नी लालमति व उनके दुकान पर काम करने वाला दारा व उनका ड्राइवर हजरत के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया था, साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक की चाची व चाचा ने घटना को कारित करना स्वीकार किया, उनसे गहराई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार के बीच रंजिश काफी दिनों से चल रहा था, तीन-चार दिनों पहले दीपक व आरोपी चाची लालमति के बीच विवाद हुआ था दीपक ने अपनी चाची के खिलाफ चारित्रिक दोष का भी आरोप लगाया था जिसके चलते मृतक की चाची काफी आहत थी, और उसने यह निश्चित कर लिया था कि इसका वह बदला लेगी।
इसी योजना के तहत 24 अक्टूबर की रात को मृतक की चाची ने लोहे की राड से उसके सिर पर 3 से 4 बार गंभीर वार किया, वी दोनों लोग जाकर कमरे में सो गए, इलाज के लिए ले जाते समय दीपक की मौत हो गई। मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 इनाम की घोषणा की है बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी सल्टौवा चौराहे के पास से की गई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई लोहे की राड वह खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं।