जानिए निगम के प्रवर्तन अधिकारी ने किस धमकाया, पार्षदों में आक्रोश
गोरखपुर। नगर निगम कार्यालय में नगर निगम के पार्षद और कार्यकारिणी के सदस्य शहाब अंसारी को निगम के प्रवर्तन अधिकारी कर्नल डीके सिंह ने खूब जमकर धमकाया जिसका वीडियो वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि शहाब अंसारी समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष और वर्तमान पार्षद हैं ।आपको बता दें वीडियो में प्रवर्तन अधिकारी लगातार नगर निगम के पार्षद को धमकाता रहा और शहाव अंसारी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे।
नगर निगम कार्यालय में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।तो वहीं पार्षद शाहब अंसारी के साथ निगम अधिकारी द्वारा की गई बद्सलूकी को, एक जनप्रतिनिधि के अधिकार को ठेस पहुंचाने वाली सपा ने माना है।
जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने अपना कड़ा रुख अपनाया है। आज सोमवार को नगर आयुक्त से मिलकर प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पूर्व महानगर अध्यक्ष जियाऊल इस्लाम के नेतृत्व में किया गया।
वहीं महापौर डॉक्टर मंगलेश ने बताया कि आज पार्षद शाहब अंसारी को धमकाई जाने एव अमर्यादित भाषा का उपयोग किए जाने पर पार्षदों ने बैठक की और विरोध जताया जिसकी जांच करके उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पार्षद शाहाब अंसारी ने बताया कि व्यापारियों के वहां पॉलिथीन की छापेमारी के सिलसिले में कर्नल बीके सिंह से बात करने पहुंचे तो उन्होंने अपमानित कर धमकाते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जिससे नगर निगम की छवि खराब हुई है जिसके लिए आज सर्वदलीय बैठक की गई जिसमें नगर आयुक्त ब महापौर से घटना के बारे में अवगत कराया गया
महापौर ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर दंडात्मक कार्रवाई होगी अगर दो दिनों के भीतर दोषी अधिकारियों के ऊपर कारवाई नहीं होती है तो हम लोग कार्यकारिणी बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे।
वही व्यापारी नेता ने बताया कि गलत तरीके से छापेमारी की शिकायत हमने क्षेत्रीय पार्षद को बताया मौके पर पहुंचे पार्षद पर कर्नल डीके सिंह भड़क गए गए और अमर्यादित तरीके से हमें अपमानित किया और पार्षद को भी अपमानित किया जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं और नगर आयुक्त व महापौर से कार्रवाई की मांग करते हैं।