अवैध तमंचे के बल पर युवती का अपहरण, एसपी के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज
कौशांबी जिले में अवैध तमंचे के बल पर युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के चीखने की आवाज़ सुनकर माँ बचाने पहुची, लेकिन तबतक बदमाश मौके से फ़रार हो चुके थे।
पीड़िता के परिजन जब शिकायत लेकर सिराथू चौकी पहुचे तो उन्हें चौकी इंचार्ज ने भगा दिया। हालांकि एसपी के हस्ताक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे का है। जहाँ के रहने वाले अजय द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैं और मेरा पुत्र लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते है।
घर पर उसकी पत्नी दो बेटियों के साथ रहती है। 7 जनवरी को बड़ी बेटी शिवानी को मोहल्ले के ही रहने वाले आदित्य कुमार अपने दोस्त लकी के साथ आया और चार पहिया वाहन में अवैध तमंचे के बल पर शिवानी को जबरन बैठा लिया। शिवानी की चीखपुकार सुनकर छोटी बहन ने छत से ये पूरा घटना क्रम देखा। माँ भी भाग कर गेट पर पहुची।
लेकिन तबतक अपहरण कर आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। मामले में एसपी ने जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया। जिस पर सैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।