मुस्लिम युवक बना रहा है फ्री में टैटू 51000 टैटू बनाएगा फ़राज़
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा व शिलान्यास है, जिसे लेकर सम्पूर्ण भारत वर्ष की निगाहें इन दिनों राम नगरी अयोध्या पर टिकी हुई है।देश भर में जहाँ राम मंदिर निर्माण में लोग अपने अपने तरीक़े से श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना अपना योगदान दे रहे हैं । वहिं कानपुर में एक मुस्लिम युवक अपने आधा दर्जन मुस्लिम साथियों के साथ श्रीराम नाम की अनूठी सेवा कर रहा है ।
बताते चले कि कानपुर के नवीन मार्केट में स्थित एक टैटू मेकिंग की शॉप है, जिसके डायरेक्टर है फ़राज़ जावेद, फराज इन दिनों अपने अनूठे और अनोखें सेवा भाव के लिए चर्चा में बने हुए हैं जहाँ उन्होंने 51000 कलाई पर जय श्री राम नाम के निशुल्क टैटू बनाने का संकल्प लिया है ।
फ़राज़ का कहना है कि वो स्वयं सभी धर्मों का ह्रदय से सम्मान करते हैं, जितना वो अपने मज़हब का सम्मान करते हैं उतना ही वो श्रीराम का सम्मान करते हैं, अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की उन्हें भी बेहद खुशी है।
जिसे लेकर एक देशभक्त मुसलमान व हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए उन्होंने 51000 लोगों को फ्री में जय श्री राम लिखा हुआ टैटू बनाने का संकल्प लिया है।
क्योंकि हर किसी का अयोध्या जाना सम्भव नहीं इसलिए कानपुर में रहकर ही ‘जय श्री राम' के नाम का टैटू बनवाकर लोग अपनी आस्था व प्रेम का उदाहरण दे सकते हैं। आगे फ़राज़ का कहना है की श्रीराम जी एक आदर्श और मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाते हैं ।
वहिं अगर बात करें तो फ़राज़ द्वारा श्रीराम भक्ति में बनाये जाने वाले निशुल्क टैटू की कीमत करीब 5.1 करोड़ आसपास की होगी