पानी में भीगकर मुस्लिम-सिख रामभक्त साइकिल से घर-घर जाकर दे रहे लोगों को रूई, तेल दियाली
दिया-दियाली,तेल,रूई घर-घर जाकर वितरित कर रहे सच्चे रामभक्त , श्रीराम ज्योति प्रज्ज्वलित करने का लोगों से कर रहे आह्वान।
संगम नगरी प्रयागराज में दो ऐसे दीवाने मुस्लिम और सिख रामभक्तों की जोड़ी साइकिल से लोगों के घरों पर पहुंच लोगों को दे रहे रुई,तेल, दियाली, तो वहीं अपने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर लोगों से कर रहे 22 जनवरी को अपने अपने घरों में पांच पांच श्री राम ज्योति जलाने की विनम्र अपील।
बारिश होने के बावजूद ये दोनों ही रामभक्त प्रधानमंत्री मोदी को अपना आदर्श मानते हुए मोदी के दूत बनकर मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब,असहाय लोगों को दीपक जलाने की सामग्री देकर कर रहे भगवान श्री राम का गुणगान। जाति धर्म-मजहब से उपर उठकर शहरवासियों के बीच गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेशकर लोगों को दीयाली दे कर रहे दीपक जलाने का आवाहन।
इन दोनों ही समाजसेवियों ने 22 जनवरी के संकल्प के साथ हर रोज़ साइकिल पे सवार होकर प्रयागराज के अलग-अलग मलिन बस्तियों के इलाकों में इसी तरह भगवान श्री राम के अयोध्या में किए जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपने घरों से दीपक जलाकर भगवान श्री राम के पावन पर्व पर शामिल होने का कर रहे लोगों से आह्वान।