नए यातायात नियमों की व्याख्या से हाई वे जाम
बस्ती। जिले में नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों ने नेशनल हाईवे पर ट्रकों को खड़ा कर जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सीओ सिटी व अन्य पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था का संचालन शुरू कराया। घण्टों तक पुलिस व ड्राइवरों के साथ नोक झोक होती रही।कुछ ड्राइवरों ने सड़क पर लेटकर भी विरोध जताने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से हटाकर नेशनल हाईवे को चालू कराया। इस बारे में एसडीएम सदर गुलाबचंद से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर ड्राइवरों द्वारा विरोध जताया जा रहा है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है व यातायात व्यवस्था का सुचार रूप से चालू रहा है ड्राइवरों से उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की जा रही है, फिलहाल नेशनल हाईवे पर स्थिति सामान्य है और लगातार स्थितियों पर नजर रखी जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आज इस हड़ताल से लोगों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है सुबह में नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई।