चायवाले ने 22 जनवरी तक चाय के साथ फ्री किए नमकीन व मट्ठी, किया गजब आस्था का प्रदर्शन
रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। देश के अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा कहीं पूजित अक्षत तो कहीं दीप वितरित कर अपनी आस्था को प्रदर्शित किया जा रहा है। ऐसे में महराजगंज जिले के नौतनवा में मौजूद एक चाय के दुकानदार ने अनोखी पहल की शुरुआत की है।
इनके द्वारा होटल में जलपान के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों के लिए राम के नाम पर चाय के साथ एक मट्ठी निशुल्क कर दी गई है। दुकान स्वामी प्रकाश उर्फ सन्नी जायसवाल ने बताया कि भगवान राम हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक हैं उनके सम्मान में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में यह पहल शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों से निशुल्क चाय आदि 22 जनवरी तक दुकान पर पहुंचने वाले सभी ग्राहकों को चाय के साथ एक मट्ठी निशुल्क दी जा रही है। वहीं ग्राहकों ने दुकानदार के इस आस्था और पहल की खूब सराहना की और जमकर श्रीराम के जयकारे लगाए। जिससे वहां का वातावरण भक्तिमय हो उठा।