सवा कुंतल की चाट, 11 किलो के समोसे, आसमान में आतिशबाजी, ऐसे रामभक्तों ने जताई रामलला के आगमन पर खुशी
यूपी के अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह पूरा देश बना है। देश में 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। इस पावन उत्सव को देशवासी अपने-अपने तरीके से मना रहे हैं।
इसी क्रम में कानपुर में एक रामभक्त ने 125 किलोग्राम की आलू की टिक्की बनाकर भगवान श्रीरामलला को समर्पित कर शहरवासियों के बीच वितरण किया। ये 125 किलोग्राम की चाट कानपुर शहर में आकर्षण का केंद्र बन गई। वहीं, एक अन्य भक्त ने 11-11 किलो के समोसे बनाकर भगवान श्रीरामलला के चरणों में चढ़ाए।
बर्रा थाना क्षेत्र स्थित भूत बंगले के पास रहने वाले ठाकुर प्रसाद गुप्ता की एक चाट की दुकान है, ये दुकान मयूरी चाट के नाम से काफी मशहूर हैं, प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाने के लिए 125 किलोग्राम की आलू टिक्की का बनाने का फैसला लिया था। भारी भरकम आलू की टिक्की को जब लोगों के सामने वितरण करने के लिए रखा गया, तो जय श्रीराम के नारे लगने लगे।
वहिं किदवई में रहने वाले आनंद गुप्ता की समोसे की दुकान है। आनंद ने 11-11 किलोग्राम के समोसे बनाकर मंदिर में चढ़ाए हैं। उनका कहना है कि अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी पूरे विश्व को है। भगवान अपने घर लौट आए हैं, इस खुशी में मैंने ग्यारह किलो के समोसे भगवान श्रीराम के चरणों में भेंट किए हैं।
वहिं देर शाम सम्पूर्ण कानपुर भगवामय नज़र आया, यहाँ कानपुर की हर छोटी बड़ी गली मोहल्ले में देर शाम से ही भव्य धार्मिक आयोजन और आतिशबाजी जमकर की गई जोकि कानपुर में लोगों के बीच हर्षोल्लास के साथ आकर्षक का केंद्र रही ।